SBI ने पुलवामा हमले में शहीद CRPF के 23 जवानों का कर्ज किया माफ

  OM TIMES news paper India web
Publish Date-19/2/ 2019. https://www.omtimes.in
नई दिल्ली (ऊँ टाइम्स) हमारे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 23 सीआरपीएफ के जवानों के कर्ज को माफ कर दिया है।पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में हुये आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि "सीआरपीएफ के 23 जवानों ने बैंक से लोन लिया था और बैंक ने निर्णय किया है कि उनके कर्ज को तत्काल प्रभाव से माफ किया जाये।" सीआरपीएफ के सभी जवान डिफेंस सैलरी पैकेज के अंतर्गत बैंक के ग्राहक हैं, जहाँ सीआरपीएफ के प्रत्येक जवान को 30 लाख रुपये तक का बीमा उपलब्ध करवाया जाता है।
बैंक का कहना है कि वह शहीद सैनिकों के परिजनों को बीमा धन जारी करने में भी तेजी लाने के लिए कदम उठा रहा है। बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, "हमेशा देश की सुरक्षा के लिए खड़े रहने वाले सुरक्षाकर्मियों का आतंकवादी हमले में शहीद होना बहुत दु:खद और पीड़ा देने वाला है। एसबीआई ने उन परिवारों को राहत देने के लिए छोटा सा कदम उठाया है, जिन्होंने अपनों को खोया है। बैंक ने भारत के वीरों के लिए यूपीआई भी बनाया ताकि लोग उनकी मदद के लिए आसानी से योगदान दे सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

परशुराम का इतिहास

बेंगलूर में एयर शो से पहले करतब दिखा रहे दो एयरक्राप्ट के आपस में टकराने से एक पायलट की हुई मौत