बेंगलूर में एयर शो से पहले करतब दिखा रहे दो एयरक्राप्ट के आपस में टकराने से एक पायलट की हुई मौत
OM TIMES news paper India web
Publish Date19/2/ 2019. https://www.omtimes.in
नई दिल्ली (ऊँ टाइम्स) बेंगलुरू में एयर शो से पहले एक बड़ा हादसा हो गया ! यहाँ करतब दिखा रहे वायुसेना के दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों विमान जमीन पर आ गिरे और दोनों में आग लग गई।
इस दर्दनाक हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। एक पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान बेंगलुरू के येलाहांका एयरबेस पर क्रैश हो गए। विमानों का मलबा इसरो की बिल्डिंग के आसपास गिरा।
पुलिस ने बताया कि बुधवार से एयरशो शुरू होने वाला है। दोनों विमान उसी के लिए अभ्यास कर रहे थे,और उसी दौरान वे टकरा गए। हादसे में एक आम नागरिक को भी चोट पहुंची है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दोनों विमानों में तीन पायलट थे। जिनमें से दो पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए। जबकि तीसरे पायलट की गंभीर चोटों के चलते मौत हो गई। फिलहाल, हादसे के कारण जान और माल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों की जाँच कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी द्वारा की जाएगी।
Publish Date19/2/ 2019. https://www.omtimes.in
नई दिल्ली (ऊँ टाइम्स) बेंगलुरू में एयर शो से पहले एक बड़ा हादसा हो गया ! यहाँ करतब दिखा रहे वायुसेना के दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों विमान जमीन पर आ गिरे और दोनों में आग लग गई।
इस दर्दनाक हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। एक पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान बेंगलुरू के येलाहांका एयरबेस पर क्रैश हो गए। विमानों का मलबा इसरो की बिल्डिंग के आसपास गिरा।
पुलिस ने बताया कि बुधवार से एयरशो शुरू होने वाला है। दोनों विमान उसी के लिए अभ्यास कर रहे थे,और उसी दौरान वे टकरा गए। हादसे में एक आम नागरिक को भी चोट पहुंची है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दोनों विमानों में तीन पायलट थे। जिनमें से दो पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए। जबकि तीसरे पायलट की गंभीर चोटों के चलते मौत हो गई। फिलहाल, हादसे के कारण जान और माल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों की जाँच कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी द्वारा की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें